Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Jun 2023 10:26 am IST


पौड़ी डीएम से मिले अंकिता भंडारी के माता पिता , सरकारी वकील बदलने की मांग रखी


पौड़ीः बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अभी तक परिजनों को न्याय नहीं मिल पाया है. अब अंकिता के माता-पिता ने सरकारी वकील की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी वकील केस की पैरवी मजबूती से नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने पौड़ी डीएम आशीष चौहान से मुलाकात की. उन्होंने जल्द से जल्द सरकारी वकील को बदलने की मांग उठाई. उनका कहना है कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे.दरअसल, अंकिता भंडारी मर्डर केस में परिजनों को एक बार फिर से सरकारी वकील की कार्रवाई पर संतोष नहीं है. दिवंगत अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी और माता सोनी देवी ने आरोप लगाया कि सरकारी वकील केस की पैरवी को गंभीरता पूर्वक नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते मामला कमजोर होने की पूरी आशंका है.उन्होंने कहा कि बीते कोर्ट में मामले की पैरवी करते हुए सरकारी वकील जितेंद्र रावत ने अपनी दलीलें रखी. उससे साबित हो रहा है कि बेटी का केस जीतना, अब उनके बस की बात नहीं है. लिहाजा, उन्होंने डीएम आशीष चौहान से इस संबंध में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी.