उत्तरकाशी: एक स्थानीय भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट के घर के बगीचे में अपनी खूबसूरती और सुगंध के लिए नामचीन आर्किड फूल द्रौपदी माला खिला है। जिसकी सुगंध पाने के लिए लोग हर दिन उनके बगीचे में पहुंच रहे हैं।लोकेंद्र बिष्ट बताते हैं कि सरकारी स्तर पर वन विभाग ने भी हल्द्वानी में फूलों की खेती को प्रोत्साहन देने और ऑर्किड की कई किस्मों को सहेजने के उद्देश्य से ऑर्किड उद्यान बसाया है। लेकिन विभाग को सफलता नहीं मिली। अब उनके बागीचे में फूल खिला है तो विभाग को इस पर रिसर्च करनी चाहिए। ताकि उत्तरकाशी जनपद भी आर्किड फूलों से सुगंध से महक सके। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कट फ्लावर श्रेणी में ऑर्किड की अच्छी मांग होती है। हिमालयी राज्यों का पर्यावरण तो इसके अनुकूल ही है। इसके अलावा दक्षिण भारत के राज्य केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र भी इसका व्यवसायिक उत्पादन करते हैं।