कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए रायपुर कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन का मैनीफोल्ड सिस्टम स्थापित किया जाएगा। जिसमें 250 बेडों पर एक साथ आक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। अभी तक हर मरीज के लिए अलग सिलेंडर लगाया जाता है। वहीं कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और तीसरी लहर की संभावना को देखते प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। इसे देखते हुए देहरादून में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए चिकित्सीय सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है। बच्चों के आइसोलेशन और आईसीयू बढ़ाने के साथ ही मरीजों को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति की जा सके इसकी व्यवस्था की जा रही है।