Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Nov 2021 2:00 pm IST

मनोरंजन

इस एक्ट्रेस ने ब्लैक वेलवेट ब्रा को किया ब्लू जीन्स के साथ पेयर, फैन्स से कहा- सबको हैप्पी दिवाली


एक्ट्रेस उर्फी जावेद इस समय इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं। 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनकर उर्फी सुर्खियों में आईं। 'बिग बॉस' के घर में भले ही उनका सफर बहुत छोटा रहा हो, लेकिन उन्होंने कम समय में ही अपने चुलबुले अंदाज से सभी को प्रभावित कर दिया। उर्फी अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वह जो कुछ भी पहनती हैं, उस ड्रेसिंग सेंस के लिए वह ट्रोलर्स का भी निशाना बनती हैं। उर्फी का अंदाज काफी अलग है।

urfi ने शेयर की नई फोटो

हाल ही में उर्फी जावेद ने ब्लैक वेलवेट ब्रा में अपनी एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने इस ब्रा को ब्लू जींस के साथ पेयर किया है। साथ ही कैप्शन में उर्फी ने लिखा, ''आज चांद गली में निकला. सबको दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं.'' उर्फी लगातार अपने आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की अलग-अलग आउटफिट में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।