सोमवार, 28 नवंबर को श्रीराम और सीता जी के विवाह की तिथि है, इसे विवाह पंचमी कहा जाता है। इस बार विवाह पंचमी पर चार शुभ योग एक साथ बन रहे हैं। इन योगों में धर्म-कर्म किए जा सकते हैं और किसी शुभ काम की शुरुआत की जा सकती है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस साल विवाह पंचमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 10.29 बजे से शुरू होगा। रवि योग सुबह 10.29 बजे से शुरू होगा। वृद्धि योग सुबह से लेकर शाम 6.05 बजे तक रहेगा। इनके साथ ध्रुव योग भी पूरे दिन रहेगा। विवाह पंचमी पर बन रहे इन योगों में गृह प्रवेश, विवाह आदि मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। सर्वार्थ सिद्धि योग में शुरू किए काम जल्दी सिद्ध यानी सफल होते हैं। वृद्धि योग में शुरू किए गए काम वृद्धि यानी बढ़ोतरी देने वाले होते हैं। रवि योग में काम की शुरुआत करने से सूर्य ग्रह की कृपा मिलती है, जिससे सभी काम बिना बाधा के पूरे होते हैं।
विवाह पंचमी पर करें ये शुभ कार्य
- इस पर्व पर श्रीराम, सीता के साथ ही लक्ष्मण जी और हनुमान जी की भी पूजा जरूर करें। हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- सोमवार को श्रीराम चरित मानस का या इस ग्रंथ के किसी एक कांड का पाठ करें। श्रीराम के नाम का जप कर सकते हैं। सीता-राम, सीता-राम मंत्र का जप किया जा सकता है।
- सोमवार को विवाह पंचमी होने से इस तिथि पर शिव जी और देवी पार्वती की भी विशेष पूजा करें।
- इस दिन किसी जरूरतमंद सुहागिन को सुहाग का सामान जैसे चूड़ियां, साड़ी, चुनरी, कुमकुम, बिंदिया आदि चीजें दान करें।