Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Jun 2022 12:30 pm IST


विधायक उपाध्याय के सख्त निर्देश - "कार्यक्रमों की पूर्व सूचना ग्राम सभा स्तर तक पहुंचाए अधिकारी"


टिहरी: ब्लॉक सभागार चंबा में आयोजित तहसील दिवस में मात्र 10 शिकायतें दर्ज की गयी। तहसील दिवस में पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने अधिकारियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों की पूर्व सूचना ग्राम सभा स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिए। जिससे ग्रामीण अपनी संबंधित शिकायतों को दर्ज करा कर समाधान पा सके।मंगलवार को ब्लॉक सभागार चंबा में आयोजित तहसील दिवस में 10 शिकायते दर्ज की गयीं। एसडीएम टिहरी अपूर्वा ने दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। क्षेपंस पंकज बरवाण एवं सुपखपाल सिंह जड़धारी ने नागणी-जड़धार गांव मोटर की प्रारंभिक आधा किमी सड़क की खस्ताहाल स्थिति की शिकायत दर्ज कराई। सभासद शक्ति जोशी ने एनएच की ओर से सड़क किनारे नालियों की सफाई एवं निर्माण नहीं किए जाने, दिखोल गांव से गुल्डी गांव तक नालियों के क्षतिग्रस्त होने, नालियों में बिछी पाइप लाइन को नहीं हटाये जाने का मुद्दा उठाया। ग्रामसभा छाती निवासी गोपाल सिंह रावत ने सड़क निर्माण में कटे खेतों का मुआवजा दिए जाने, गुड्डी देवी ने ऑलवेदर रोड़ निर्माण के तहत भूमि मुआवजा देने, जयेंद्र सिह सजवाण ने पुस्ता निर्माण का भुगतान करने, ढरसाल गांव क्षेपंस रजनी भट्ट ने जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।