Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 14 Jan 2022 2:18 pm IST

जन-समस्या

डॉक्टर के अभाव में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं ग्रामिण


उत्तरकाशी: उपला टकनौर क्षेत्र में बर्फबारी की दुश्वारियों के बीच ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल में दो माह से डॉक्टर नहीं है। स्थानीय लोगों ने सीएमओ से शीघ्र डॉक्टरों की तैनाती करने की मांग की है। उपला टकनौर जन कल्याण मंच के अध्यक्ष माधवेंद्र रावत ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल में डॉक्टर नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) से क्षेत्र के लिए तीन एंबुलेंस आई है, लेकिन सभी जिला मुख्यालय में ही खड़ी हैं।   इधर, सीएमओ डा. केएस चौहान ने बताया कि हर्षिल में तैनात डॉक्टर सेवा छोड़ कर चले गए हैं। उन्होंने उनकी जगह भटवाड़ी पीएचसी से रोटेशन के आधार पर व्यवस्था करने एवं एंबुलेंस के लिए चालकों की व्यवस्था कर शीघ्र भेजने की बात कही।