बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी के लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं. उमर रियाज के कैप्टन बनने के बाद जहां शमिता का गेम कमजोर होता दिखा तो वहीं अब घर में उनके सपोर्ट सिस्टम बनकर आए राकेश बापट ने शो को क्विट कर दिया है. राकेश यूं तो अपना इलाज कराने के लिए घर से बाहर गए थे, लेकिन अब उन्होंने शो में दोबारा एंट्री करने से इंकार कर दिया है. राकेश के इस फैसले से शमिता शेट्टी काफी उदास दिखाई दीं.
संडे के एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि इस हफ्ते शो से पहले ही दो लोग बाहर हो गए हैं. इसलिए कोई एलिमिनेशन नहीं होगा. यह सुनकर शमिता शॉक्ड हो जाती हैं और पूछती हैं दो कैसे राकेश तो इलाज कराने गए हैं. शमिता के सवाल पर सलमान खान उन्हें बताते हैं कि राकेश ने शो में एंट्री करने से इंकार कर दिया है.