जूनियर हाईस्कूल भवन में ही संचालित हो रहा इंटर कालेज
मोरी सुदूरवर्ती फत्ते पर्वत पट्टी के 12 गांव का राजकीय इंटर कालेज दोणी 2005 में जूनियर हाईस्कूल से उच्चीकृत कर पुराने जूनियर हाईस्कूल के भवन में ही संचालित हो रहा है। अभी तक इंटर कालेज का भवन नहीं बना है। जिससे इंटर कालेज में 412 छात्र-छात्राओं को ठसा ठस ठूंसा जा रहा है। जबकि ग्रामीणों ने इंटर कालेज निर्माण के लिए निश्शुल्क रूप से 20 नाली भूमि भी शिक्षा विभाग को दान दी है, लेकिन इंटर कालेज भवन निर्माण के लिए अभी तक धनराशि नहीं आयी है।