उत्तरकाशी : जिले में दो दिन कड़क धूप रहने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। यहां गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित उपला टकनौर क्षेत्र के हर्षिल घाटी में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। जबकि जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रो में हल्की बारिश हो रही है। जिससे जनपद में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है।जिले में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली और सुबह से आसमान में काले घले बादल छाये रहे। इससे नीचले क्षेत्रों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। खराब मौसम के कारण गंगोत्री धाम सहित उपला टकनौर क्षेत्र के हर्षिल, मुखबा,धराली, सुक्की, झाला जसपुर, पुराली सहित यमुनोत्री धाम और खरसाली सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी हो रही है। जिससे ग्रामीणों का जनजीवन एक बार फिर प्रभावित हो गया है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।