चीन सीमा से लगे धारचूला में भी कोरोना का कहर, 249 लोग संक्रमित, सात की हो चुकी मौत
पिथौरागढ़-चीन सीमा से लगा धारचूला भी वायरस से नहीं बच सका है। समुद्रतल से तीन हजार फुट से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित धारचूला में कोराना सात लोगों की जिंदगी लील चुका है। अब बर्फीली पहाड़ियों से लगे इसे इलाके में लोग डर के साये में जीने के लिए मजबूर हैं।