पिथौरागढ़-नगर के विभिन्न स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस लाइन में आयोजित योग शिविर का शुभारंभ डीएम आनंद स्वरुप ने किया। कहा कि योग मनुष्य को स्वस्थ बनाता है। इससे शारीरिक व मानसिक बीमारियों दूर होती है सभी को नियमित योगाभ्यास कर अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए,तथा इसे जन-जन तक पंहुचाना चाहिए। इस दौरान नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया गया। मौके पर एसपी सुखबीर सिंह,सीडीओ अनुराधा पाल,एडीएम फिंचा राम चौहान सहित कई कर्मी मौजूद रहे।