Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 4:00 pm IST

नेशनल

DNPA Conference 2023: भारत डिजिटल की दुनिया में सबसे आगे, ऑस्ट्रेलिया में पूर्व संचार मंत्री का दावा...


दिल्ली में आयोजित डीएनपीए की फीचर ऑफ डिजिटल मीडिया कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया में पूर्व संचार मंत्री ने शिरकत किया। उन्होंने डिजिटल हो रही दुनिया में डिजिटल बिजनेस और कंटेंट को लेकर बातचीत की।

पॉल फ्लेचर ने कहा कि, आगामी दिनों में भारत डिजिटल की दुनिया में सबसे आगे होगा। अगले दस सालों में डिजिटल क्षेत्र में सबसे बड़ी संचार क्रांति होने वाली है। बस इस दौरान सबसे ज्यादा सजगता और ध्यान फेक न्यूज़ को रोकने के साथ-साथ क्वॉलिटी कंटेंट और बिजनेस मॉडल को अपग्रेड करने की जरूरत होगी। 

उन्होंने कहा कि, भारत सरकार ने जिस तरीके से डिजिटली अपनाया है और देश के लोगों को अपनाने के लिए प्रेरित किया है वह एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। कुछ ही साल पहले भारत में डिजिटलाइजेशन खासकर बैंकिंग डिजिटलाइजेशन न के बराबर था। लेकिन अब हालात कितनी तेजी से बदले हैं।