काशीपुर। पुलिस ने 11 लाख रुपये से भरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को उखाड़ ले जाने वाली घटना का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पकड़े गए सदस्यों के पास से उखाड़े गए एटीएम का खाली कैश बॉक्स, प्रयोग की गई स्कार्पियो गाड़ी और कई अन्य औजार बरामद हुए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने घोषणा की है।
काशीपुर कोतवाली परिसर में मंगलवार शाम एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 18 दिसंबर की रात में स्कार्पियो में सवार होकर आए छह लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। लौटते समय उन्होंने एक व्यक्ति से छह हजार रुपये भी लूटे थे। मामले में पुलिस ने समस्तपुर कलां थाना सरसांवा (सहारनपुर) निवासी नाजिम, बेगीनाजर थाना गंगो (सहारनपुर) निवासी कासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान और ग्राम साहपुर थाना गंगो (सहारनपुर) निवासी शमशुद्दीन उर्फ शमशु को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन लाख चालीस हजार की बरामदगी हुई है।
एसएसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने यूपी के मथुरा, हरियाणा के गुरुग्राम और राजस्थान के कोटपुतली में भी एटीएम लूटने की घटना की थी। मामले में तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। खुलासा करने वाली टीम में एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसओजी प्रभारी भारत सिंह, हेड कांस्टेबल विनय कुमार और पुलिस की सीसीआर कैमरा टीम के सदस्य दरोगा राजीव शर्मा, सिपाही दीपक नेगी, गिरीश रावत आदि शामिल थे। सामाजिक संस्था खालसा फाउंडेशन ने खुलासा कारने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। वहां जगमोहन सिंह बंटी, प्रभात साहनी, दीपक बाली, राजीव सेतिया, जतिन नरूला आदि थे।