Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jun 2023 6:25 pm IST


शराब से बिगड़ रहा लोल्टी-तुंगेश्वर का माहौल


गोपेश्वर। थराली तहसील के लोल्टी-तुंगेश्वर क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। जिससे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से खराब हो गया है। व्यापार संघ और स्थानीय लोगों ने इस संबंध में एसडीएम थराली के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर शराब की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की है।
तहसील थराली के अंतर्गत लोल्टी तुंगेश्वर व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज रावत और एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह का कहना है कि क्षेत्र में कई लोगों द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है। बाजार में शराबियों का आए दिन हंगामा होता रहता है। इससे व्यापारियों के साथ ही बाजार में आने वाली महिलाओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शराब के चलते आए दिन झगड़े होना आम बात हो गई है। व्यापार संघ ने क्षेत्र में बिक रही शराब पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त शुरू कराने की भी मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में धनसिंह रावत, नगर पंचायत थराली सदस्य सीमा देवी के अलावा महिला मंगलदल अध्यक्ष देवराड़ा आदि से जुड़े लोग शामिल रहे।