हल्द्वानी: बीती 31 जुलाई को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के पास शनि बाजार नाले में बहे बच्चे का शव मिल गया है. बच्चे का शव 5 दिन बाद घटनास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सूखी भगवानपुर गांव के पास नहर में मिला है. वहीं, पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि बदबू आने पर शव पड़े होने की जानकारी लोगों को मिली.