Read in App


• Wed, 17 Jul 2024 2:45 pm IST


जसपुर में दर्दनाक हादसा ! गैस रिसाव से घर में लगी आग, मां की मौत और बेटा गंभीर


ऊधम सिंह नगर : जसपुर में मोहल्ला नई बस्ती रहमत नगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह सिलेंडर से गैस रिसाव होने पर घर में आग लग गई। आग में मां की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र बुरी तरह झुलस गया। पुत्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मोहल्ला नई बस्ती रहमत नगर कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय मो. अमजद ने मंगलवार की सुबह करीब छह बजे चाय बनाने के लिए गैस-चूल्हा चालू करने के लिए जैसे ही माचिस जलाई तो सिलेंडर से गैस रिसाव होने से घर में आग लग गई। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। देखते-देखते पास में ही सो रही उसकी मां 65 वर्षीय नसीमा की चारपाई में आग लग गई। इस दौरान मोहल्ले वालों ने घर में धुआं और आग की लपटें उठती देखी तो पुलिस एवं अग्निशमन केंद्र को सूचना दी। मौके पर अग्निशमन की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। पुलिस ने 108 वाहन बुलाकर गंभीर हालत में नसीमा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने नसीमा को मृत घोषित कर दिया।