Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 12:20 pm IST


विधानसभा में रिपोर्टर पंकज महर का कोरोना से निधन


देहरादून। विधानसभा में कार्यरत पंकज महर का कोरोना से निधन हो गया वो कई दिनों से आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती थे जहाँ आज सुबह वो जिंदगी की जंग हार गए। विधान सभा सचिवालय मे प्रतिवेदक (reporter) के पद पर कार्यरत साथी वही पंकज महर के निधन पर सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी ने गहरा दुख जताते हुए साफ कहा कि ” पंकज महर के आकस्मिक निधन का अत्यन्त दुखद समाचार प्राप्त हुआ है, अल्पआयु मे एक हंसमुख और मिलनसार साथी का हमारे बीच मे से चला जाना बहुत कष्टकारी है। सचिवालय परिवार की ओर से हम दिवंगत साथी को अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति दें “