देहरादूनः आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कमर कस ली है. देहरादून में मंगलवार को एक निजी होटल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में टिहरी लोकसभा सीट की बैठक की गई. बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत टिहरी लोकसभा सीट से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, प्रदेश कमेटी के तमाम पदाधिकारी और टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा नेता शामिल हुए. बैठक में आगामी चुनाव को देखते हुए तमाम कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.ज्यादा जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि भाजपा का जो संगठनात्मक स्वरूप है, उसकी मंडल स्तर पर सबसे छोटी इकाई मंडल के महामंत्री और कार्यकर्ताओं को बैठक में शामिल किया गया है. मुख्य रूप से इस बैठक में तीन विषयों पर चर्चा की गई है. पहला- जो कार्यक्रम हुए हैं, उसका मंडलों पर क्या स्वरूप रहा है? दूसरा- आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम और तीसरा- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाए जाने पर चर्चा की गई है.