पिथौरागढ़- डीएम आनंद स्वरूप की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक हुई। इसमें राजस्व एवं पुलिस क्षेत्रों में दर्ज एवं लंबित अपराधों, विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों, उनके निस्तारण के लिए न्यायालयों में गवाहों की उपस्थिति, समन तामीली, अभियोजन कार्यों, राजस्व वसूली, अवैध मदिरा, अवैध परिवहन एवं अवैध खनन की रोकथाम संबंधी कार्रवाई की समीक्षा की गई।