Read in App


• Wed, 19 Jun 2024 4:37 pm IST

अपराध

इलाज के नाम पर तांत्रिक ने ठगे 50 हजार रुपए, पीड़ित ने दर्ज करवाया केस


ऊधम सिंह नगर : काशीपुर में एक व्यक्ति ने तांत्रिक समेत पांच लोगों पर ऊपरी इलाज के नाम पर ठगी करने और 50 हजार रुपये मांगने और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तांत्रिक समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम धीमरखेड़ा निवासी नजर हुसैन पुत्र नवी हुसैन ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया। कहा कि उसने सोशल मीडिया पर एक तांत्रिक का विज्ञापन देखकर संपर्क किया। उसने इलाज के नाम पर उससे उसका और बहन का इलाज करने के नाम पर पेन कार्ड, फोन नंबर और पांच सौ रुपये मांगे। तांत्रिक ने इलाज के नाम पर 3500 रुपये ऑनलाइन मंगवा लिए। इसके बाद 4 नवंबर 2023 को उसने 2500 रुपये और 500 रुपये भेजे, फिर तांत्रिक ने बकरे की भेंट देने के नाम पर 20,000 रुपये और मांगें। इसी दौरान एक व्यक्ति ने खुद को उत्तराखंड पुलिस देहरादून में एसआई बताते हुए 50 हजार रुपये मांगें, नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उसने इसकी शिकायत आईटीआई थाना और एसएसपी को डाक से पत्र भेज कर की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।