Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 10:30 pm IST


हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, रुड़की के इब्राहिमपुर गांव का मामला


गंगनगर कोतवाली क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की वजह से खेत में आग लगी और वहीं उसी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला इब्राहिमपुर गांव का है. इब्राहिमपुर गांव निवासी 55 वर्षीय चंद्रपाल सैनी पुत्र चोहल सिंह को किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि उसके खेत में आग लगी है, जिसको देखने के लिए चंद्रपाल अपने खेत पर चला गया. चंद्रपाल ने देखा कि 11 हजार की हाईटेंशन लाइन में आग लगी हुई है. जिसका एक तार भी नीचे गिरा हुआ था, उसी तार की चपेट में चंद्रपाल भी आ गया और बुरी तरह से झुलस गया.