क्षेत्र व गांव की खुशहाली के लिए बीते दह दिनों से बरसाली नाकुरी गांव में बीते छह दिनों से पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने पांडव पश्वा का अपने आराध्य देवता से गांव की शुख समृद्धि के लिए मन्नतें मांगी।
डुंडा ब्लाक के बरसाली नाकुरी गांव में आयोजित पांडव नृत्य के पहले दिन ग्रामीणों ने अपने आराध्य देवता की पूजा अर्चना की। जिसके बाद पांडव पश्वों ने अपने अस्त्र शस्त्र की पूजा अर्चना की। वहीं दूसरे दिन गांव के पंचायत चौक पर पांडव पश्वों ने नृत्य कर ग्रामीणों का आर्शिवाद दिया। गांव के राजेंद्र सिंह बिष्ट, रणबीर सिंह बिष्ट आदि ने बताया कि हर तीसरे साल गांव में क्षेत्र की खुशहाली के लिए पांडव नृत्य का आयोजन किया जाता है।