अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन सब के बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान की सेट से एक फोटो सामने आई है जिसमें अल्लू अर्जुन का दमदार लुक देखने को मिल रहा है।
दरअसल, मिरोस्ला कूबा ब्रोजेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर की है, जिसमें वह अल्लू अर्जुन नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म करीब 500 करोड़ रुपए में बन रही है। ये फिल्म कुल 10 भाषाओं में रिलीज होने वाली है।