हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखंड का काली फीती बांधकर आंदोलन करने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा महामन्त्री सुनील अधिकारी प्रवक्ता शिवनारायण सिंह के साथ गांधी शताब्दी चिकित्सालय, दून मेडिकल कालेज, सी एम ओ कार्यालय देहरादून का भ्रमण किया तथा जिला अध्यक्ष गुरुप्रसाद गोदियाल जिला मंत्री त्रिभुवन पाल को द्वितीय चरण में मंत्री,विधायक को अपनी पीड़ा से अवगत कराते हुए ज्ञापन प्रेषित करेंगे। माननीयों को अवगत कराएंगे कर्मचारियों की पदोन्नति कई वर्षों से नही होने तथा हाई स्कूल से कम वाले जो बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
उनका कार्य अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से भिन्न है उनको टेक्निकल करते हुए अगला ग्रैड वेतन 4200 दिया जाए जिससे कि वो सम्मानजनक सेवानिवृत्त हो सके। जिला अध्यक्ष गुरु प्रसाद गोदियाल जिला मंत्री त्रिभुवन पाल संगठन सचिव सुरेंद्र कश्यप, विपिन नेगी दिनेश गुसाईं, गुरुप्रसाद गोदियाल, नेलसन अरोड़ा, सुनील अधिकारी, दिनेश गुसाईं, सुरेंद्र कश्यप, रवि, विपिन सेमवाल, आशा, शैलेन्द्र, नवीन शर्मा, नवीन नवानि,राकेश कुमार, सुभाष सिंह, फुलपतता, छात्रपाल सिंह, मोहित, दीपक धवन राकेश भँवर, संदीप, शीशपाल, पवन, अवनीश, कमल, अरुण, संतोष, अनिता, ममता, अजय रानी, मुन्नी देवी इत्यादि शामिल रहे।