गोपेश्वर। नगर में बृहस्पतिवार को भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के रोडशो के दौरान नगर की सड़कों पर एक घंटे तक जाम लग गया। नगर के मुख्य तिराहे पर वाहनों को निकालने में पुलिस कर्मियों को पसीना बहाना पड़ा। जाम को देखते हुए जिला पंचायत रोड को वनवे कर दिया गया है। वाहनों की निकासी बाईपास से करवाई गई लेकिन जीरो बैंड से मुख्य तिराहे तक जाम लग गया।बृहस्पतिवार शाम को पुलिस लाइन से पांच बजे से अनिल बलूनी का रोड शो शुरू हुआ। रोड शो शुरू हुआ तो वाहनों की आवाजाही बाईपास से करवा दी गई लेकिन जीरो बैंड से मुख्य तिराहे तक दर्जनों वाहन फंस गए। ऐसे में वाहनों को मुख्य बाजार से होते हुए पुलिस लाइन तक निकाला गया। जब रैली मंदिर मार्ग की ओर पहुंची तो वाहनों का रैला भी रैली के पीछे लग गया, जिससे विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों की निकासी नहीं हो पाई। नगर में करीब एक घंटे बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो पाई।