Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 May 2023 10:49 am IST


पंतनगर कृषि विवि के उप वित्त नियंत्रक सत्य प्रकाश बर्खास्त, फर्जी जाति प्रमाणपत्र से नौकरी पाने का आरोप


गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में फर्जी जाति प्रमाणपत्र के सहारे सहायक लेखाकार के पद पर भर्ती होकर उप वित्त नियंत्रक के पद तक पहुंचे सत्य प्रकाश कुरील को बर्खास्त कर दिया गया है. विवि के कुलपति मनमोहन सिंह चौहान की संस्तुति के बाद उन्हें बर्खास्त कर किया गया है. बर्खास्तगी की कार्रवाई मुख्य कार्मिक अधिकारी बीएल फिरमाल की ओर से की गई है. वहीं, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए है.जानकारी के मुताबिक, सत्य प्रकाश कुरील ने 30 अप्रैल 1998 को पंत विवि में सहायक लेखाकार में कार्यभार ग्रहण किया था. उन्होंने साल 2005 में विवि में सीधी भर्ती से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित लेखाधिकारी के एक पद के लिए भी आवेदन किया था. जिसमें उन्होंने किच्छा तहसीलदार की ओर से 6 अप्रैल 2005 को जारी अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र संलग्न किया था. नियुक्ति मिलने के बाद उन्होंने 5 सितंबर 2005 को लेखाधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया था. उसके बाद 25 अक्टूबर 2010 को उनकी उप वित्त नियंत्रक के पद पर पदोन्नति हो गई.