Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Jun 2022 4:59 pm IST


एटीएम मशीन खराब होने से लोग परेशान


टिहरी: नरेंद्रनगर में एसबीआई का एटीएम बीते पांच दिनों से खराब पड़ा है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासियों ने शाखा प्रबंधक से शीघ्र एटीएम मशीन ठीक करवाने की मांग की है।नरेन्द्रनगर के मुख्य बाजार में लगा भारतीय स्टेट बैंक शाखा का एटीएम बीते पांच दिनों से खराब होने से उससे पैसों की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी विकास पुंडीर और व्यापारी अजय रावत ने बताया कि उक्त एटीएम मशीन आये दिन खराब होने से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया वर्तमान समय में चारधाम यात्रा के चलते काफी लोग एटीएम से पैसों की निकासी के लिये पहुंच रहे हैं, लेकिन एटीएम मशीन के खराब होने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। बैंक शाखा प्रबंधक प्रमोद नेगी ने बताया कि एटीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने से पैसों की निकासी नहीं हो पा रही है, एटीएम मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है, जल्द एटीएम सुचारू रूप से काम करना शुरू कर देगा।