राजकीय इंटर कॉलेज विनायखाल की निर्धन छात्र कल्याण समिति तथा विजय गंगा इंटरनेशनल कंपनी ओसका जापान की ओर से 22 आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा फीस, स्कूल ड्रेस के साथ किताबें वितरित की गई। साथ ही कक्षा 6 से 12 तक मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र बांटे गये।
इस मौके पर समिति सचिव विनोद घिल्डियाल, कोषाध्यक्ष राममोहन बहुगुणा, विजय देवी,बसंत लाल, जयप्रकाश कोटियाल, गिरीश नौटियाल, कुलदीप रावत, सनोप सिंह राणा, महेश चंद रमोला, अमर सिंह राणा, मुकेश नाथ, धीरेंद्र सेमवाल, रामेश्वर जोशी, सतेश्वर बहुगुणा, राजेश नौटियाल, शक्तिमोहन नौटियाल, जसपाल मियां, प्रदीप मोहन भट्ट आदि मौजूद थे।