Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 11:34 am IST


डीएम ने किया गंगा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ


उत्तरकाशी-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गंगोरी स्थित गंगा वाटिका में गंगा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। 16 से 31 मार्च तक चलने वाले पखवाड़े में स्वच्छता कार्यक्रम, गंगा गोष्ठी, जल संरक्षण, पौधरोपण व स्वच्छता रैली आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को गंगोरी में आयोजित कार्यक्रम में डीएम दीक्षित ने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए कहा कि गंदगी से बीमारी के साथ जीवन में नकारात्मकता को न्योता मिलता है। डीएम ने वाटिका में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। इस मौके पर पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, डीएफओ दीपचंद आर्य, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।