Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Nov 2022 2:00 pm IST


उत्तराखंड बचाओ संघर्ष मंच के अध्यक्ष ने मुंडवाया सिर, जानिए 80 दिनों से क्यों बैठे हैं धरने पर ?


उत्तरकाशी : राज्य में भू कानून लागू किए जाने सहित 12 सूत्री मांगों के लिए आंदोलित जीत सिंह भटकोटी ने सिर मुंडवाकर विरोध जताया। भटकोटी पिछले 80 दिनों से धरने पर बैठे हैं। भटकोटी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 16 नवंबर से अनशन शुरू कर दिया जाएगा।राज्य में भू कानून लागू किए जाने के लिए उत्तराखंड बचाओ संघर्ष मंच के अध्यक्ष जीत सिंह भटकोटी पिछले अगस्त से आर्च ब्रिज के समीप धरना दे रहे हैं। भटकोटी ने कहा कि सरकार उनके आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रही है। राज्य में भू कानून लागू किया जाना अति आवश्यक है। इसके अलावा राज्य में आम नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। राज्य में भ्रष्टाचार व महंगाई चरम पर है। धरने के 80 दिन बाद भी मांगों पर कार्रवाई न होने से आक्रोशित जीत सिंह भटकोटी ने रविवार को सिर मुंडवाकर विरोध जताया। भटकोटी ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की, तो 16 नवंबर से वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। इस दौरान उर्वीदत्त गैरोला, घनश्याम नौटियाल, दिवाकर जगूड़ी, विजय प्रकाश भट्ट, भूपाल रांगड़ व धीरपाल चौहान आदि मौजूद थे।