Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Jul 2022 5:00 pm IST

नेशनल

सेना के वर्दीधारी कोविड वॉरियर्स के संघर्ष से हो सकेंगे रूबरू, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पुस्तक का किया विमोचन...


भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आज कोरोना काल में देश की जनता की सेवा करने और जीवन और मौत से संघर्ष के दौरान मदद करने वाले आर्मी के डॉक्टरों और नर्सों पर एक पुस्तक का विमोचन किया। 

इस किताब में सेना के वर्दीधारी कोविड वॉरियर्स की 32 कहानियां और कविताएं हैं। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि यह किताब (Memoirs of COVID Warriors in Olive Green) में सेना के डॉक्टरों और नर्सों के अनुभवों का एक संग्रह है। इन कहानियों और कविताओं से वर्दीधारी कोविड योद्धाओं (COVID Warriors in Olive Green) के दिल और दिमाग की एक झलक मिलेगी। 

बता दें कि, दो साल चली कोरोना के खिलाफ बड़ी जंग में भारतीय सेना ने भी बढ़ चढ़कर योगदान दिया था। हजारों मरीजों का सैन्य अस्पतालों और कोरोना शिविरों में इलाज किया गया था। देशभर में सेना के केंद्रों में इलाज के इंतजाम किए गए थे।