Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 30 Jul 2021 9:19 pm IST


उत्तराखण्ड में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार... नवीन कौशिक


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन कौशिक ने कहा कि पार्टी की और से तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से वितरित किया जा रहा है। लोगों का समर्थन भी आम आदमी पार्टी को मिल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य में भी दिल्ली की तर्ज पर निःशुल्क बिजली पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा प्रदेश वासियों को मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से भाजपा कांग्रेस में बेचैनी बढ़ी हुई है। निश्चिततौर पर आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। नवीन कौशिक ने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस प्रदेश को लूटने खसोटने का काम करती रही। ऊर्जा प्रदेश का नारा देने के बावजूद भी लोगों को महंगी बिजली दी जा रही है।