Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 May 2023 12:55 pm IST


....कुछ मिनटों की बारिश ने अस्त व्यस्त किया जन जीवन


मानसून आने में अभी वक्त है, लेकिन प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। कही जगह तो कुछ मिनटों की बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए। बुधवार सुबह भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी में एक डंफर मलबे में दब गई। वहीं मसूरी में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।उत्तरकाशी के जखोल-सांकरी मोटर मार्ग पर गुहिंया घाटी के पास एक डंपर के उपर मलबा गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई हैं। रास्ता आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है। पीडब्लूडी द्वारा मार्ग सुचारू करने की कार्रवाई की जा रही हैं।वहीं केदारनाथ में भी बारिश के बीच ही श्रद्धालु धाम में दर्शन कर रहे हैं। उधर, यमुनोत्री धाम में लगातार बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। 

आज कहां कैसा मौसम
श्रीनगर में तेज बारिश
नई टिहरी मूसलाधार बारिश 
नैनीताल में बादल
बागेश्वर में बादल
अल्मोड़ा में बारिश