Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Jun 2022 11:38 am IST

ब्रेकिंग

योजनाओं को समय से करें पूरा, करदाताओं का तभी होगा सम्मान: पीएम मोदी


दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वाणिज्य भवन' और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर में पोर्टल का शुभारंभ किया है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे

बता दें, पोर्टल के उद्घाटन के बाद पीएम ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत और व्यापार एवं वाणिज्य से जुड़ी शासन-विधि और उसमें साकारत्मक बदलाव की बात कही है। पीएम ने कहा देश के करदाताओं का सम्मान तभी होगा, जब सरकार अपनी योजनाओं को पूरा करें और किसी भी प्रोजेक्ट को लंबे समय तक लटका कर न रखे। उन्होंने कहा हमारे पास अब आधुनिक प्लेटफार्म है, जो कि प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान है।