नैनीताल-हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे पटरी पर चल रहे युवक को ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सुरेंद्र सिंह (24) पुत्र स्वराज सिंह पीरूमदारा क्षेत्र के मधुबन कालोनी का रहने वाला था और वह पुताई आदि का काम करता था। मंगलवार सुबह दस बजे वह मजदूरी के लिए घर से निकाला था। पीरूमदारा रेलवे स्टेशन के पास वह रेलवे लाइन पर हेड फोन में गाना सुनते हुए जा रहा था। तभी रामनगर से दिल्ली की ओर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। पीरूमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह मेहर ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह माना जा रहा है कि हेड फोन पर गाना सुनने की वजह से वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अविवाहित था और अपने भाई के साथ रहता था।