Read in App


• Sun, 6 Jun 2021 10:03 am IST


100 फीट का काला झंडा लेकर व्यापारियों ने भरी हुंकार


उधमसिंह नगर-पूरा बाजार खोलने की मांग के लिए व्यापारी मुखर हो रहे हैं। शनिवार को मुख्य बाजार में व्यापारियों ने सौ फीट का काला झंडा पकड़कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि यदि जल्द ही बाजार नहीं खोला गया तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने काला झंडा लेकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के कहर से अत्यधिक जूझने वाले यूपी और दिल्ली में व्यापारिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन राज्य में दिन प्रतिदिन कोरोना के केस कम आ रहे हैं।