पौड़ी के श्रीनगर में गुलदार के हमले में 24 घंटे के भीतर दो बच्चों की मौत के बाद वन विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. सोमवार को गुस्साए स्थानीय लोगों ने बुगाड़ी रोड को जाम कर दिया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय लोग कई बार इलाके में गुलदार होने की सूचना वन विभाग को दे चुके हैं. लोगों ने इलाके में पिंजरा लगाने की मांग भी की. लेकिन विभाग लापरवाह बना रहा. लोगों ने करीब 2 घंटे तक रोड को बंद रखा.
स्थानीय निवासी शांति चौधरी ने कहा कि वन विभाग की गलती के कारण 24 घंटे के भीतर दो बच्चों की जान चली गई. लोगों ने विभाग को इलाके में गुलदारों के होने की जानकारी दी थी. वहीं, लोगों को समझाने पहुंचे श्रीनगर नायब तहसीलदार ने बताया कि इलाके में झाड़ी काटने और स्ट्रीट लाइट लगवाने के आदेश दे दिए गए हैं. मृतक बच्चे के परिजनों को 6 लाख में से प्रथम राहत में 1 लाख 80 हजार रुपये की सहायता राशि वन विभाग की तरफ से दे दी गई है.