रुद्रप्रयाग: आम आदमी पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने ग्राम सभा ल्वाणी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांव के तीर्थपुरोहित और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। ग्रामीणों ने उन्हें गांव की सड़क डामरीकरण, अस्पताल और अन्य कई समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में प्रसव या अन्य किसी आपातकालीन स्थिति में लोगों को बहुत असुविधाएं हो रही है। प्रत्याशी तिवारी ने कहा ग्राम सभा ल्वाणी में संचालित हो रहा अस्पताल क्षेत्र का एक मात्र एलोपैथिक अस्पताल है, जो पिछले 10-15 सालों से संचालित हो रहा है किंतु आज भी अस्पताल में सारी सुविधाएं पहुंचाने में सरकारें विफल रही हैं।