पाटी : देवीधुरा में मां वाराही क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सुमनलता ने किया। उद्घाटन मुकाबले में वालिक ने देवीधुरा को 45 रन से हराया। आयोजक शेखर विश्वकर्मा ने बताया कि वालिक ने पहले खेलते हुए दस ओवर में 100 रन बनाए। जवाब में देवीधुरा की टीम 55 रन बना कर आउट हो गई। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन में अमित लमगड़िया, चंदन सिंह, त्रिभुवन चम्याल, रमेश राम, दीपक जोशी, विक्रम कठायत, प्रकाश मेहरा, गोकुल, मनोज, सुधीर चम्याल, राकेश बिष्ट ने सहयोग दिया।