सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्मों के साथ-साथ अपने लुक और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एयरपोर्ट पर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं।
बीते दिन यानी बुधवार, 19 अप्रैल को सारा अली खान को मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में स्पॉट किया क्या। एयरपोर्ट पर वह तेजी से दौड़ रही थीं। ऐसा लग रहा है जैसे वह पैपराजी और फैंस से बचने के लिए भाग रही हैं। सारा के इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'ओवर एक्टिंग की दुकान', वहीं एक अन्य ने लिखा, 'उसके पीछे भागना बंद करो और कोई ध्यान मत दो।'