सीमांत क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। मदकोट-जौलढूंगा सड़क में जगह-जगह मलबा आ जाने से छह से अधिक वाहन फंस गए। यात्रियों को पैदल यात्रा करनी पड़ी। बार-बार शिकायत के बाद भी सड़क की हालत में सुधार के लिए क्षेत्रवासियों ने गहरा आक्रोश है। बीते रोज हुई भारी बारिश से मदकोट- जौलढूंगा मोटर मार्ग में जगह-जगह मलबा आ गया। मलबा आने से मार्ग में आवागमन कर रहे छह से अधिक वाहन फंस गए। सफर कर रहे यात्रियों को पैदल चलकर यात्रा पूरी करनी पड़ी। वाहन चालकों ने खुद सड़क से मलबा हटाकर अपने वाहन निकाले। वाहन चालक चंचल सिंह ने बताया कि मदकोट-जौलढूंगा लंबे समय से खस्ताहाल है। कच्ची सड़क में मानसून काल में जगह-जगह मलबा आ गया। सड़क में मलबे के ढेर और कीचड़ जमा होने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हजारों की आबादी के लिए मदकोट पहुंचने का यही एक मात्र विकल्प है। सामाजिक कार्यकर्ता जसवंत सिंह ने कहा है कि सड़क की हालत सुधारने के लिए कई बार लोनिवि से मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक विभाग ने कोई पहल नहीं की है। क्षेत्रवासियों ने कहा है कि जल्द सड़क की हालत नहीं सुधारी गई तो क्षेत्र के लोग लोनिवि के खिलाफ सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।