पूर्व मुख्यमंत्री हरीश अपने बयानों ओर पोस्ट से विपक्षियों की परेशानियां तो बढ़ाते ही हैं, कभी-कभी वो अपनी पार्टी के नेताओं को ही असहज कर देते हैं. जिस पर बयान देने से उनकी पार्टी के नेता बचते रहते हैं. हरीश रावत ने कुछ ऐसा ही फिर किया है, जिससे बीजेपी के नेता उन पर तंज कस रहे हैं और पार्टी में आने का न्योता तक दे रहे हैं.उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो को ट्वीट किए जाने से न सिर्फ कांग्रेसी असहज हैं, बल्कि भाजपा भी चुटकियां ले रही है. मुख्यमंत्री धामी की फोटो शेयर कर इससे पहले भी हरीश रावत कांग्रेसियों को असहज कर चुके हैं. अब फिर एक बार फोटो ऑफ द मंथ कहते हुए हरीश रावत ने धामी की फोटो शेयर की है.
दरअसल सीएम धामी की जो तस्वीर हरीश रावत ने शेयर की है उसमें सीएम धामी एक बच्चे के जूते के फीते बांधते दिखाई दे रहे हैं. वाकई ये तस्वीर पहली नजर में ही आकर्षित कर रही है. सूबे का सीएम कैसे एक बच्चे के साथ अपनत्व का भाव दिखा रहा है. हरीश रावत खुद भी ऐसे ही भावनात्मक व्यक्ति हैं. शायद इसीलिए उन्होंने ये तस्वीर शेयर की. लेकिन नेताओं को तो हर चीज में राजनीति दिखाई देती है. तो हरीश रावत द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर भी राजनीति शुरू हो गई है.