आज विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 292 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 291 रन बनाए। यह अफगानिस्तान का विश्व कप के इतिहास में उच्चतम स्कोर है। इब्राहिम जादरान ने 143 गेंद में 129 रन और राशिद खान ने 18 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी खेली। इब्राहिम और राशिद के बीच छठे विकेट के लिए आखिर में 28 गेंद में 58 रन की नाबाद साझेदारी हुई। आखिरी पांच ओवर में अफगानिस्तान ने 64 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया। दूसरी ओर 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। ट्रेविस हेड खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं। नवीन उल हक ने उन्हें विकेटकीपर इकरम अलीखिल के हाथों कैच कराया। अब वॉर्नर के साथ मिचेल मार्श क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।