उत्तराखंड में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को अब वेतन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्हें दो माह का वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने उनके वेतन मद में 37.26 करोड़ की राशि जारी कर दी है।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में शिक्षक संगठनों की ओर से लगातार सरकार से मांग की जा रही थी। इससे पहले सरकार की ओर से राजकीय शिक्षकों के वेतन की धनराशि जारी की जा चुकी है, लेकिन इस केंद्रपोषित योजना के तहत कार्यरत सैकड़ों शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया था।
अब शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुदरम ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को आदेश जारी किए हैं। शासन ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए उक्त धनराशि राजस्व मद में ही खर्च करने की हिदायत दी है। इसे अन्य मदों में खर्च नहीं किया जा सकेगा। शासन के सूत्रों के मुताबिक सहायताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन की धनराशि भी जल्द जारी की जाएगी।