बागेश्वर : बागेश्वर, नगर पालिका शहर में हिसंक हो रहे पशुओं को गोशाला भेजने की तैयारी में जुट गया है। नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बताया कि मंगलवार से पालिका कर्मी जानवरों को एकत्र कर वाहन में डालने में लगे हैं, लेकिन हिसंक जानवर बड़ी मुश्किल से काबू में आ रहे हैं। बुधवार को 15 जानवरों को गोशाला भेजने का लक्ष्य है। इसके अन्य जानवरों को भी भेजा जाएगा।