उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के हनुमान चौक पर कूड़ा निस्तारण की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से जारी आमरण अनशन लिखित आश्वासन पर खत्म हो गया। प्रशासन की ओर से एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान और पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने अनशनकारी अमरीकन पुरी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। पालिकाध्यक्ष सेमवाल ने कहा कि तांबाखाणी से छह माह के भीतर पूरा कूड़ा हटा देंगे।बीती सोमवार की रात प्रशासन की टीम के साथ पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल हनुमान चौक स्थित अनशन स्थल पर पहुंचे। करीब दो घंटे की वार्ता के बाद उन्होंने स्थानीय निवासी अमरीकन पुरी के अनशन को लिखित आश्वासन पर तुड़वाया। सेमवाल ने लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी 2 अक्टूबर से तंबाखाणी में कूड़ा प्रतिबंधित करने का ईमानदार प्रयास करूंगा। अगले छह माह के भीतर तांबाखाणी से कूड़ा हटेगा। तब तक अस्थाई रूप से प्रत्येक वार्डों का कूड़ा उन्हीं वार्ड में पड़ेगा। मौके पर एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, नितेश मिनान भी थे।