देहरादून। विधानसभा सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस ने पुलिस लाठीचार्ज प्रकरण को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया। कांग्रेस के विधायकों ने सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा भवन भराड़ीसैंण के बाहर धरना दिया। इसके बाद सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने आपदा को लेकर सदन के सभी कार्य रोककर चर्चा करने की मांग की। इसपर पीठ ने नियम 310 को नियम 58 में सुनने का फैसला सुनाया।