Read in App


• Mon, 10 May 2021 11:37 am IST


हल्द्वानी में भारी बारिश ने खोली निगम की पोल


नैनीताल-रविवार शाम हुई भारी बारिश से हल्द्वानी में प्रशासन के इंतजामों की पोल खुल गई। नाले साफ नहीं होने से कई जगह भारी जलभराव हुआ। दुकानों और घरों में गंदा पानी घुस गया। सड़कें कूड़े से पट गईं। शनिबाजार का नाला फिर उफान में आ गया। बारिश से कुल्यालपुरा जय दुर्गा कालोनी, स्टेडियम के पास की गली, कालाढूंगी रोड, नैनीताल रोड, शनिबाजार, गौजाजाली क्षेत्रों में भारी जलभराव हुआ।