Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 12:00 pm IST

अपराध

उत्तराखंड में खूब फल फूल रहा नशे का कारोबार, अब चंपावत से दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार


चंपावत : उत्तराखंड में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. यही वजह है कि कहीं न कहीं नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला चंपावत के टनकपुर से सामने आया है. जहां पुलिस ने 360 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से बरामद स्मैक की कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है.दरअसल, चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एसओजी, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने टनकपुर चंपावत राजमार्ग पर तड़ागी पेट्रोल पंप के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी दो लोग नजर आए. जिस पर टीम ने दोनों की तलाशी ली. तलाशी लेने पर एक तस्कर किशन कुमार निवासी बरेली के कब्जे से 200 ग्राम स्मैक तो दूसरे तस्कर अजय कुमार उर्फ बाबू निवासी थाना बारादरी, जिला बरेली यूपी के कब्जे से 160 ग्राम स्मैक बरामद हुआ.वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो स्मैक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी बरेली के फतेहगंज से सस्ते दामों में खरीदकर लाए थे. जिसे वो खटीमा, नानकमत्ता, टनकपुर, बनबसा, चंपावत, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में उंचे दामों में बेचते थे. जिससे उनकी मोटी कमाई हो जाती थी.